छत्तीसगढ़ सरकार का बहुत ही सराहनीय बजट : घनश्याम साहू।
कांग्रेस के जिला महामंत्री घनश्याम साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का 2023 का बजट प्रस्तुत किया है निश्चित ही जन कल्याणकारी है जनहितैषी है।
घनश्याम साहू ने कहा कांग्रेस बिजनेशमेंन की तरह नही वेलफेयर स्टेट की तरह सोचती है सभी वर्गों के हित मे काम करने वाले है भूपेश सरकार चाहे बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपये की बात कहे या निराश्रित पेंशन में वृद्धि ग्रामीण आवास योजना के लिये 3238 करोड़ का प्रावधान,आंगन बाड़ी सहायिका लोगो का मानदेय बढ़ाया कबीरधाम जिला में मेडीकल कॉलेज,101 और नया आत्मानन्द स्कूल का प्रावधान किया , ग्राम पटेल की मानदेय मे बृद्धि,मुख्य्मंत्री कन्यादान 25000 को 50000 किया गया कबीरधाम जिला में जंगल सफारी,
शिक्षा,स्वास्थ, रोजगार सभी को ध्यान दिया गया है बजट में छत्तीशगढ़ सरकार ने सभी वर्गों के हित मे बहुत ही शानदार बजट प्रस्तुत किया है निश्चित ही छत्तीशगढ़ सरकार सभी के हितों में लगातार काम कर रही है
आशियाना का सपना बनेगा हक़ीक़त
भूपेश है तो भरोसा है!