ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा पंडरिया :- विधानसभा 71आम आदमी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा विभिन्न ग्रामो मे जनसंपर्क

कवर्धा पंडरिया :- विधानसभा 71आम आदमी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा विभिन्न ग्रामो मे जनसंपर्क कर लोगो से आशीर्वाद प्राप्त किया। आज का जनसंपर्क कुंडा, पांडातराई, पंडरिया, और पुसेरा मे किया गया। और आप पार्टी को एक बार मौका देने का अपील किया और कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में आप पार्टी का सरकार बनता है। तो भ्रष्टाचार मिलके समाप्त करेंगे और शिक्षा स्वास्थ को मजबूत करेंगे। और ऐसी कई योजनाएं है। जो आप पार्टी छत्तीसगढ़ में लाना चाहती है। चमेली कुर्रे ने सभी से निवेदन कर आप पार्टी में वोट देकर भारी बहुमत से जीतने के लिए अपील किए ग्रामवासियों से।

