Uncategorized
कवर्धा पंडरिया :- विधानसभा 71- पंडरिया आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा विभिन्न ग्रामो का दौरा कर लोगो से आशीर्वाद प्राप्त किया

कवर्धा पंडरिया :- विधानसभा 71- पंडरिया आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा विभिन्न ग्रामो का दौरा कर लोगो से आशीर्वाद प्राप्त किया ।लोगो ने भी चमेली कुर्रे को भरपूर समर्थन कर आप पार्टी में वोट देने को बात कही।

इंदौरी, रगरा, बहरमुडा, रुसे, रुसे कापा, पांडातराई, पंडरिया आदि ग्रामो का दौरा किया
