कवर्धा पंडरिया:- धर्मजीत सिंह का भाजपा प्रवेश के बाद जन्मभूमि पण्डरिया आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।

धर्मजीत सिंह का भाजपा प्रवेश के बाद जन्मभूमि पण्डरिया आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।


गत दिवस प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने मिला, चार बार से विधायक प्रदेश में एक बड़ा नाम धर्मजीत सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के समक्ष भाजपा प्रवेश किया, भाजपा प्रवेश के बाद बीते दिन धर्मजीत सिंह का प्रथम पण्डरिया आगमन हुआ, श्री सिंह के साथ पूर्व लोरमी विधायक तोखन साहू भी पण्डरिया पहुंचे, लोरमी के रास्ते पण्डरिया पहुंचने के बीच ग्राम कापादाह, पेंड्रीखुर्द, किशुनगढ़, रमतला और मोहतरा ग्राम में ग्रामवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह श्री धर्मजीत सिंह का स्वागत किया, रमतला से पण्डरिया तक BJYM युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ नारा लगाते हुए स्वागत किया, धर्मजीत सिंह 25 गाड़ी के काफिले के साथ पण्डरिया पहुंचे, पण्डरिया पहुंचते ही पुराना बस स्टैंड में पण्डरिया, कुई कुकदूर, पांडातराई, कुंडा व दुल्लापुर के पांचों मण्डल अध्यक्ष एवं उनके समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा हजारों की संख्या में मा.धर्मजीत सिंह का भव्य स्वागत किया गया, स्वागत कार्य्रकम में राउत नाचा, आदिवासी नृत्य व गाजे बाजे आतिशबाजी के साथ चौक चौराहे में भव्य स्वागत किया गया उसके उपरांत पुराने बस स्टैंड से श्री धर्मजीत सिंह सतनामी समाज के गुरुद्वारा में दर्शन किये फिर महामाया मंदिर से दर्शन करने बाद भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ों महिलाओं ने श्री सिंह का स्वागत किया, फिर महामाया मंदिर से सभी कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ पदयात्रा करते हुए सभी आमजन से मिलते हुए उनका अभिवादन करते हुए अपने साथियों से मुलाकात करते हुए गांधी चौक स्थित आमसभा तक पहुंचे, पूरे पण्डरिया में श्री धर्मजीत सिंह का आमजन, व्यापारी वर्ग व युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ आत्मीय स्वागत किया, श्री सिंह के साथ सभी ने श्री तोखन साहू का भी स्वागत किया।
गांधी चौक में चौपाटी परिसर में श्री सिंह जनसभा को सम्बोधित किये और उन्होंने कहा कि पण्डरिया मेरी जन्मभूमि है और पण्डरिया से मेरा जीवन मरण और दिल का रिश्ता है, उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं और वे अपने पूरे तन मन धन से भाजपा का काम करेंगे और आने वाले चुनाव में टिकिट जिसको भी मिले उनके लिए काम करते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे, साथ ही पूर्व विधायक तोखन साहू ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पण्डरिया उनका ननिहाल है और धर्मजीत सिंह मेरे राम हैं और मैं उनका लक्षमण, हम दोनों मिलकर पण्डरिया लोरमी में भाजपा को जिताने में अपना पूरा दम लगाएंगे फिर पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट जी ने श्री धर्मजीत सिंह का स्वागत कर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री धर्मजीत सिंह से उनके पुराने सम्बन्ध हैं और वे हमेशा से मुझे मदद करते आएं हैं वे हमेशा दिल का रिश्ता निभाते हैं और कहा कि श्री धर्मजीत सिंह के भाजपा में आने से भाजपा को मजबूती मिली है और कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है।
सभा स्थल में ही धर्मजीत सिंह जी के समक्ष सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू, रतिराम भट्ट, परमेश्वर चंद्रवंशी, मुकेश सिंह, सुखदेव धुर्वे, मिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू शर्मा, वरिष्ठों मे कुलदीप छाबड़ा, वीरेंद्र सिंह राज, नंदलाल चंद्राकर, जनक चंद्राकर, वीरेंद्र शर्मा, खेम सिंह ठाकुर, जल्लु साहू, कल्याण सिंह, नवल किशोर पांडे, चंद्रकुमार सोनी, मोहन जैन, वीरेंद्र सिंह, बालाराम चंद्रवंशी, ललित चंद्रवंशी, नंदी हलवाई, भास्कर देवांगन, विशाल शर्मा, रविश सिंह, पद्मरज टंडन संहित सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद थे।