कवर्धा:- NSUI की मांग हुईं पूरी आनंद चंद्रवंशी पूरक का नियम बदला 80हजार छात्रों को फायदा आनंद चंद्रवंशी ने बताया कि दो विषय मे फेल हुए छात्र भी देंगे पूरक परीक्षा


NSUI की मांग हुईं पूरी आनंद चंद्रवंशी पूरक का नियम बदला 80हजार छात्रों को फायदा आनंद चंद्रवंशी ने बताया कि दो विषय मे फेल हुए छात्र भी देंगे पूरक परीक्षा 6विश्व विद्यालय में एक साल के लिए बदला नियम पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत छ विश्व विद्यालय के 80हजार छात्रों के लिए राहत भरी खबर है इन विश्व विद्यालय में इस बार पूरक परीक्षा का नियम बदला दो विषय में फेल छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेगा पहले एक ही विषय मे फेल होने वाले छात्रों को ही पूरक मिलती थी नया प्रावधान सिर्फ इसी साल के लिए है इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश जारी कर दिए गए है राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर होगा जब राजकीय विश्व विद्यालयों में पूरक का नियम बदला गया है हमारे भूपेश बघेल की सरकार ने एनएसयूआई की मांग को किया पूरी छात्रो को मिला न्याय भूपेश हैं तो भरोसा है।