कवर्धा:-NSUI ने चलाया अग्निपथ योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान।

VIKASH SONI

NSUI ने चलाया अग्निपथ योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

आज जिला कबीरधाम NSUI जिलाध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे पी जी कॉलेज कवर्धा एवं बोड़ला के नवीन महाविद्यालय मे केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ एवं योजना के विरोध मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
NSUI जिलाध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी ने बताया कि अग्निपथ योजना मे चार साल के बाद 75 पर्सेंट युवाओं को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा,सिर्फ़ चार साल नौकरी करने के बाद युवा कहां जाएंगे,उन्हे फिर नौकरी के लिए भटकना पड़ेगा।
पी जी कॉलेज कवर्धा मे हस्ताक्षर अभियान मे NSUI के प्रदेश संयोजक प्रकाश योगी,आंनद चन्द्रवंशी,सौरभ दुबे, अमन वर्मा,लवलेश चन्द्रवंशी,विंध्या ठाकुर,सुभांशी तिवारी,संजय मेरावी,विकाश चन्द्रवंशी सहित छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान मे भाग लिया एवं बोड़ला नवीन महाविद्यालय ने NSUI पूर्व ब्लाक अध्यय यशवंत कुर्रे,विनोद साहू,रुपेश साहू,बलदेव साहू,बलराम झारिया,दिलीप बर्मन,वृजेश चतुर्वेदी, अजय कोशले, रोहित नट ,विष्णू पटेल, नर्मदा साहू ,हंसराज साहू, शालिनी बंजारे, उषा साहू,प्रीती पनागर, लक्ष्मी पनागर ,मनीषा टंडन सहित छात्र छात्राओं ने इस अभियान मे भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kalina: दुश्मन के होश उड़ा सकता है रूस का अडवांस लेजर सिस्टम 'कलीना', इमेजिंग सैटेलाइट को अंधा बनाने में सक्षम, जानिए इसके बारे में

कलीना एक एंटी-सैटेलाइट हथियार के तौर पर काम करता है, जो विदेशी सैटेलाइट को निशाना बनाने की क्षमता रखता है। हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कलीना सैटेलाइट्स के खिलाफ कितना प्रभावी है।

You May Like

You cannot copy content of this page