कवर्धा:-नायब तहसीलदार ने भीमपुरी में किये गए अवैध कब्जा को JCB चलवा कर तोड़वाया ।

कवर्धा:-नायब तहसीलदार ने भीमपुरी में किये गए अवैध कब्जा को JCB चलवा कर तोड़वाया गया।

कवर्धा से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम भीमपुरी में आवेदक गणेश बंजारे के घर के सामने अवैध कब्जा कर निजी उपयोग के लिए एक शौचायल बनाया गया था और अगल बगल को लकड़ी और काटे से घेर कर रखा था।
जिसमे 8 माह पूर्व में नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू के द्वारा नोटिस दिया गया था लेकिन कब्जा धरियो का हौसला बुलन्द था आदेश के बाद भी कब्जा नही हटाया गया था जिसके बाद आज दिनांक को नायब तहसीलदार अपने पूरे टीम के साथ जाकर आवेदक गणेश को कब्जा हटाकर दिया। जिसमें नायब तहसीलदार ने बताया कि अवैध कब्जा करने वाले अपने बनाये गए शौचालय को तोड़ने नही दे रहा था।वाद विवाद की स्थिति बना रहा था । वादविवाद की स्थिति न बने करके पुलिस बल के द्वारा थाना भेजा गया ।और कब्जा हटाने के लिए JCB चलवाया गया ।और मौके पर नायब तहसीलदार पटवारी ताकेश्वरी वर्मा और पुलिस बल भीमपुरी कोटवार उपस्थित थे।
