कवर्धा नगरपालिका फैलाने वाली है बीमारी : कचरे के ढेर से लोगों को सताने लगा बीमारियों का डर ।

कवर्धा नगरपालिका फैलाने वाली है बीमारी : कचरे के ढेर से लोगों को सताने लगा बीमारियों का डर ।
कवर्धा। स्वच्छ भारत के अंतर्गत साफ कवर्धा स्वच्छ कवर्धा की वाह-वाही लूटने वाली कवर्धा नगर नगर पालिका अभी हैजा फैलाने का कार्य कर रही है।
कवर्धा नगर पालिका अंतर्गत बिलासपुर रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप कचरों का ढ़ेर लगा हुआ है। बरसात के मौसम में पड़ा यह कचरा सड़ने लगा है। जिसके कारण इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आसपास के लोग जो झोपड़ी बना कर रह रहे है इस बदबू से बहुत ही ज्यादा परेशान हैं और उनको बीमारी का डर सताने लगा है। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर बदबू से बचने के लिए अपने मुंह पर रुमाल रख कर या हाथ लगा कर निकलते हैं। कचरे के ढेरों से आ रही बदबू से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और पेट्रोल पंप में भी आने जाने वाले लोगो का कहना है की यहां आना मतलब बीमारी बुलाना। और कचरा के ढेरो के सामने पेट्रोल पंप oa ऑफिस है। और गंदगी और बदबू से कर्मचारी मालिक दोनो परेशान है।