ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा: मोहला मानपुर के विधायक संसदीय सचिव इंदर शाहमंडावी का आज भोरमदेव सावन के पहले दिन पहुंचे।

संसदीय सचिव का भोरमदेव आगमन

कवर्धा दिनांक 25 /7/2021 को मोहला मानपुर के विधायक संसदीय सचिव इंदर शाहमंडावी का आज भोरमदेव सावन के पहले दिन पहुंचे अपने परिवार के साथ पूजा प्रतिष्ठा किए उनके साथ छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद वंशी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौतम शर्मा संतोष चंद्राकर दिनेश कोसरिया खेम चंद यादव एवं अधिकारी कर्मचारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
