कवर्धा:-मंत्री अकबर भाई व पंडरिया विधायका ने गमछा पहनाकर युवा नेतृत्व का किया स्वागत।

मंत्री अकबर भाई व पंडरिया विधायका ने गमछा पहनाकर युवा नेतृत्व का किया स्वागत।

आनंद सिंह ने कहा दिल से शुक्रिया
कवर्धा-पंडरिया :- जनसेवक के नाम से पहचाने जाने वाले युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर में पी.सी.सी चीफ मोहन मरकाम के माध्यम से अपने पूर्व राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए घर वापसी कर ली थी।
इसी कड़ी में कल आनंद सिंह के द्वारा कैबिनेट मंत्री अकबर भाई के रायपुर निवास पहुँचक श्रीफल व साल भेंट कर मंत्री का आभार व्यक्त किया
मिली जानकारी मुताबिक मंत्री द्वारा युवा नेता आनंद सिंह के घर वापसी पर खुशी जाहिर करते हुवे उन्हें प्रमुखता से कांग्रेस की मजबूती के लिए जिले के युवाओ का अधिक से अधिक कांग्रेस के विचारधारा से जोड़ने की बात कही साथ ही कहा कि आनंद सिंह एक कुशल युवा नेतृत्वकर्ता है इनके आने से निःसन्देह नव युवकों में एक उत्साह आएगा और सभी मिलकर पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।

इससे पूर्व बीते दिनों आनंद सिंह के द्वारा पंडरिया की क्षेत्रिय सक्रिय विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर के कवर्धा निवास पहुँचकर उन्हें गुलदस्ता देते हुए धन्यवाद किया व विधायक महोदय के द्वारा आनंद सिंह को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत अभिनन्द किया।