कवर्धा लोहरा: थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 27/02/21अपहृत बालिका को लोहारा पुलिस ने किया सकुशल बरामद विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से रायपुर से किया गया दस्तयाब
अपचारी बालक को भेजा गया रिमांड पर
दिनांक 24/02/21 को थाना क्षेत्र का प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक लडकी स्कुल जाने निकली थी जो देर शाम तक घर वापस नही आई कि रिपोर्ट पर तत्काल थाने मे अपराध क्रमांक 43/2021 धारा – 363 पंजीबध्द कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ सिन्हा के दिशानिर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा ,अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे टीम तैयार कर पतासाजी शुरू कर नाबालिक बालिका के मिलने के संभावित स्थानो बेमेतरा , दुर्ग,रायपुर मे टीम रवाना किया गया जहां टीम के द्वारा लगातार पतासाजी कर उत्कृष्ट पुलिसिंग एवम मुखबिर की सूचना पर कृष्णा नगर रायपुर से अपहृत बालिका को 36 घंटो मे नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद करने मे सफल हुई, अपहृत बालिका से पुछताछ करने पर बाल अपचारी विधि से संघर्षरत बालक द्वारा उसे शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर ले जाने और जबरदस्ती संभोग (बलात्कार ) करना बताई । जिस पर से बाल अपचारी बालक के विरूध्द धारा – 366,376(2)N,376(2)J,376(3) भादवि0 4,6 पोस्को के अंतर्गत बाल अपचारी बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय कबीरधाम पेश किया गया ।