ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा लोहारा: तीन दिवसीय श्री हरि कथा,विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के अन्तर्गत ग्राम रणवीरपुर में, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान दिल्ली के द्वारा कथा प्रवचन एवं भजन की प्रस्तुति दिया

कवर्धा लोहारा: दिनांक 6.12.2021 दिन सोमवार ,को तीन दिवसीय श्री हरि कथा,विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के अन्तर्गत ग्राम रणवीरपुर में, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान दिल्ली के द्वारा कथा प्रवचन एवं भजन की प्रस्तुति दिया जा रहा है, कार्यक्रम की सुरुवात महेश सोनी वरिष्ठ कांग्रेसी , जलेश्वर राजपूत
सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम ,सतीश गहरवार संचालक मंडल सदस्य रणवीरपुर ,भोजलाल साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रणवीरपुर ,काशी मरकाम वरिष्ठ कांग्रेसी , मनमोहन तिवारी जी वरिष्ठ कांग्रेसी ,रामखिलावन सोनी उपसरपंच के द्वारा दिव्य प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया,प्रवचन एवं भजन की आनंद सैकड़ों श्रद्धालुगण आस पास से पहुंचे हुये मातय एवं बहने,वरिष्ठ जन, उपस्थित रह कर रसपान कर रहे है ,