कवर्धा लोहारा:-थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 05/06/22 विगत 12 वर्षो से लापता गुमशुदा को तलाशने मे सफल हुई लोहारा पुलिस।

कवर्धा लोहारा:-थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 05/06/22 विगत 12 वर्षो से लापता गुमशुदा को तलाशने मे सफल हुई लोहारा पुलिस।

2010 से बिना कुछ बताय घर से निकला था गुमसुदा
परिजनों ने 2019 मे दर्ज कराई थी गुमसुदगी की रिपोर्ट
भरतपुर राजस्थान से तलाश कर गुमशुदा को सौपा परिजनो को दिनांक 30/1/2019 को प्रार्थी पावर्ती पटेल निवासी सहसपुर लोहारा रिपोर्ट दर्ज करायी की उसका लडका कीर्तन पटेल जिसकी मानसिक स्थिति कमजोर है विगत 09 वर्ष पूर्व से घर से बिना बताये कही लापता हो गया है रिपोर्ट पर थाना स लोहारा गुमइंसान क्रमांक 05/2019 पंजीबद्व कर जांच पर लिया गया था गुमशुदा का लगातार पतासाजी किया जा रहा था श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय धुव्र के दिशा निर्देश मे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत नये सिरे से गुम शुदा का तलाश कर उनके परिजनो से मिलाने थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे विशेष टीम तैयार कर अभियान के रूप मे हर संभव गुमइंसान को तलाशने का प्रयास किया गया लोहारा पुलिस के अथक प्रयास एंव उत्कृष्ट पुलिसिंग के सहारे आज दिनांक 05/06/2022 को विगत 12 वर्षो से लापता गुमशुदा को भरतपुर राजस्थान जाकर लोहारा टीम द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया गुम शुदा मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण विगत 12 वर्षो से अपने परिवार मे किसी भी प्रकार का संबंध नही रखा था बैरागी के रूप मे भिक्षाटन कर जीवन यापन कर रहा था उसके परिवार वालो ने लगभग दोबारा गुमशुदा किर्तन पटेल से मिलने का आस छोड दिया था *लोहारा पुलिस द्वारा लगातार प्रयास कर गुमशुदा को भरतपुर राजस्थान से लाकर उसके परिजनो से मिलवाया इतने वर्षो बाद अपने गुम परिवार के अभिन्न सदस्य को सही सलामत देखने पर परिवार का खुशी से आंसू निकल आये उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे प्रआर कलीराम, आर0 दूर्गेश टंडन सराहनीय योगदान रहा ।
