कवर्धा कुकदुर:- डी जे ध्वनि विस्तारक यंत्रो से ध्वनि प्रदुषण के रोकथाम के संबंध में थाना कुकदुर क्षेत्रान्तर्गत में डी. जे. संचालकों की मीटींग लिया गया।

कवर्धा कुकदुर:- डी जे ध्वनि विस्तारक यंत्रो से ध्वनि प्रदुषण के रोकथाम के संबंध में थाना कुकदुर क्षेत्रान्तर्गत में डी. जे. संचालकों की मीटींग लिया गया।

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के पारित आदेशानुसार डी जे ध्वनि विस्तारक यंत्रो से ध्वनि प्रदुषण के रोकथाम के संबंध में थाना कुकदुर क्षेत्रान्तर्गत डी. जे. संचालकों की मीटींग आज दिनांक 17.02.2024 को थाना परिसर कुकदुर में थाना प्रभारी व्याश नारायण चुरेंद्र द्वारा डी.जे. संचालकों की उपस्थिति में आयोजीत की गई जिसमें संचालकों को डी.जे. ध्वनि विस्तारक यंत्रो से ध्वनि प्रदुषण के रोकथाम साऊड लिमिटर लगाने, हास्पीटल, स्कुल, न्यायालय, शासकिय कार्यालय के पास में डी.जे बजाना एवं रात्रि 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक डी.जे. पूर्ण रूप से बंद रहेगा। बिना परमिशन के डी.जे का संचालन नही किया जायेगा ये सभी बातों को डी. जे. संचालकों को डी.जे बजाने के संबंध में हिदायत दिया गया।