कवर्धा खपरी:-अंजना महिला समिति द्वारा खपरी में पार्थिव शिवलिंग की हुई पूजा अर्चना।

कवर्धा खपरी:-अंजना महिला समिति द्वारा खपरी में पार्थिव शिवलिंग की हुई पूजा अर्चना।


खपरी बजरंगबली मंदिर प्रांगण में सावन पूर्णिमा को शिवलिंग का विशेष पूजन अर्चना गुरुवार को धार्मिक रीति रिवाज से हुआ भगवान भोलेनाथ को परम प्रिय श्रावण मास में भोले के भक्तों अंजना महिला समूह के सभी सदस्यों द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर उनका सामूहिक अभिषेक के साथ पूजन किया श्रावण मास में भगवान शिव के पूजन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है समूह के सभी महिलाओं ने शिव भक्ति में डूब कर बड़ी उत्साह के साथ भजनों की लय के साथ पूजन अभिषेक किया ग्राम आचार्य पंडित राम विशाल पाठक ने बताया कि भगवान शिव का सबसे पहले पार्थिव पूजन भगवान राम ने किया था श्री राम भगवान ने लंका से कूच करने से पहले भगवान शिव की पार्थिव पूजा की सावन महीने में पार्थिव शिवलिंग पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर और कामनाएं पूर्ण होती है पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने वाले शिव साधक के जीवन से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है भगवान शिव के आशीर्वाद से धन-धान्य सुख समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है पार्थिव शिवलिंग निर्माण व पूजन में अंजना महिला समूह के सभी सदस्य व उनके परिवार की सभी बच्चे बूढ़े जवान भी बड़ी संख्या में श्रद्धा के साथ शामिल हुए