ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा:- कबीरधाम भाजपा किसान मोर्चा ने जिले के समस्त 14 मंडलो के अध्यक्ष समेत कार्यकारणी की घोषणा की।

कवर्धा:- कबीरधाम भाजपा किसान मोर्चा ने जिले के समस्त 14 मंडलो के अध्यक्ष समेत कार्यकारणी की घोषणा की।
लिंक के माध्यम से देखे कौन-कौन बने संगठन में पदाधिकारी

कवर्धा 18 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर की सहमति से जिला के 14 मंडलो में भाजपा किसान मोर्चा मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया–

भाजपा किसान मोर्चा के पंडरिया मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
पंडरिया के मण्डल अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे रामफल यादव और अनिल सिंह , उपाध्यक्ष मे बेदराम साहू और कुंभकरण , मंत्री मे कामता पटेल और महेश चंद्राकर , कोषाध्यक्ष मे दुल्लीचंद साहू को और मीडिया प्रभारी मुकेश चंद्राकर को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे शंभू धुर्वे , नारायण सिंह , बराती साहू , श्यामलाल साहू , रामसिंह , गोविंद निर्मलकर , बुधारी डाहिरे , राजकुमार चंद्रवंशी , रमेश साहू , चंद्रकुमार तिवारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और गजपाल साहू , जनक चंद्राकर , देवचरण यादव , बिरेन्द्र सिंह वर्मा , कल्याण सिंह ठाकुर , बिरेन्द्र सिंह ठाकुर को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

भाजपा किसान मोर्चा के कवर्धा ग्रामीण मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
कवर्धा ग्रामीण के मण्डल अध्यक्ष पवन पटेल ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे कृष्णा पटेल और मुकेश चंद्रवंशी , उपाध्यक्ष मे नरेश साहू और चैन पटेल, मंत्री मे गोपालनाथ योगी और अश्वनी कौशिक , कोषाध्यक्ष मे बलदेव साहू को और मीडिया प्रभारी जगेशर पटेल को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे निर्मल घृतलहरे , प्रभु धुर्वे , पंचराम यादव , विजय निषाद , शिवकुमार कौशिक , परषोत्तम वर्मा , आत्मदास मानिकपुरी , जनपद यादव , कन्हैया पाली , गंगूराम साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और लक्ष्मण वर्मा , राजेन्द्र वर्मा , रामकुमार पटेल , रोहित ठाकुर , भाईराम ठाकुर , दानीराम चंद्रवंशी को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

भाजपा किसान मोर्चा के पांडातराई मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
पांडातराई के मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन चंद्रवंशी ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे भरत साहू और निरंजन चंद्रवंशी , उपाध्यक्ष मे प्रहलाद पटेल और मोतीराम चंद्रवंशी , मंत्री मे राधेलाल चंद्रवंशी और छम्मन चंद्रवंशी , कोषाध्यक्ष मे रामेश्वर दास को और मीडिया प्रभारी भरतलाल चंद्रवंशी को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे जगमोहन चंद्रवंशी , रतन चंद्रवंशी , विजय साहू , खीराम चंद्रवंशी , रवि चंद्रवंशी , शत्रुहन चंद्रवंशी , मालिकराम यादव , अर्जुन पटेल , काशीराम पनागर, बिरेन्द्र चंद्रवंशी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और शीतल चंद्रवंशी , रवि चंद्रवंशी ,अवध चंद्रवंशी , धरम साहू , मोहन चंद्रवंशी , पुरन चंद्रवंशी को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के भोरमदेव मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
भोरमदेव के मण्डल अध्यक्ष देवदास मानिकपुरी ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे मिलू साहू और गनेशु पटेल , उपाध्यक्ष मे सालिक साहू और सेवकराम पटेल , मंत्री मे आशिक यादव और प्रकाश धुर्वे , कोषाध्यक्ष मे रजऊ साहू को और मीडिया प्रभारी ज्ञानिक पटेल को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे पालू साहू , जागेशर पटेल , सुखमन धुर्वे , वंता साहू , साधराम पटेल , बेदू राम , धुरसिंह पटेल , दिनु पटेल माखन पटेल , दयाल साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और अंजू साहू , सुदर्शन साहू , बिंदा चंद्रवंशी , कुवर दास , गुलाब साहू , रमेश जायसवाल को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के पिपरिया मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
पिपरिया के मण्डल अध्यक्ष बलुक चंद्रवंशी ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे मोती निर्मलकर और मनोज साहू , उपाध्यक्ष मे कुमार पटेल और रतन चंद्रवंशी , मंत्री मे पंचू साहू और लक्ष्मण कौशिक , कोषाध्यक्ष मे गिरवर साहू को और मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साहू को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे परमेश्वर यादव , कोमल चंद्रवंशी , पवन साहू , डेरहा चंद्रवंशी , रामफल साहू , कंच कुमार चंद्रवंशी , यशवंत चंद्रवंशी , पवन चंद्रवंशी , गणेश साहू , कृपाराम साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और बलदौवा चंद्रवंशी , तुलसी साहू , बलदेव चंद्रवंशी , दशरथ जायसवाल भिखं वैष्णव द्वारिका चंद्रवंशी को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

भाजपा किसान मोर्चा के इंदौरी मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
इंदौरी के मण्डल अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे यशवंत चंद्रवंशी और केवल चंद्राकर , उपाध्यक्ष मे भानू साहू और कन्हैया चंद्रवंशी , मंत्री मे मुन्ना चंद्रवंशी और भागवत सिन्हा , कोषाध्यक्ष मे प्रताप रजक को और मीडिया प्रभारी ओमकार चंद्राकर को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे विजय शर्मा , सहदेव चंद्रवंशी , धन्नू साहू , जोधू सिन्हा , लाला सिन्हा , नीलकमल चंद्राकर , राजकुमार सिन्हा ,सरोज चंद्राकर , मोतीलाल चंद्राकर , लक्ष्मण साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और रामचन्द्र साहू सम्पत चंद्राकर , रामकुमार चंद्राकर , सिद्धराम चंद्रवंशी , एतनु साहू , रघु चंद्राकर को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

कवर्धा शहर के मण्डल अध्यक्ष संजय मिश्रा ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे पितेश्वरी चंद्रवंशी और शंभू देवांगन , उपाध्यक्ष मे संजय चौहान और पंचराम साहू , मंत्री मे खेमराज साहू और कमलेश द्विवेदी , कोषाध्यक्ष मे धीरजदास मानिकपुरी को और मीडिया प्रभारी जगन्नाथ सिन्हा को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे गोविंद ठाकुर , जगेलाल पटेल , फत्ते चंद्रवंशी , गोपाल सेन , राजकुमार साहू , रोशन साहू , विष्णु ठाकुर योगेश पाण्डेय , दुखितराम साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और संतोष सिन्हा , संतोष सोनी , सूरज बैरागी , अश्वनी देवांगन , राजेश श्रीवास , शिवकुमार देवांगन को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के कुकदूर मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
कुकदूर के मण्डल अध्यक्ष सिद्धराम श्याम ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे चंद्रागिरी गोस्वामी और आशाराम , उपाध्यक्ष मे मनहरण श्रीवास और कबारीराम , मंत्री मे धनुष और सुखीराम , कोषाध्यक्ष मे राजकुमार को और मीडिया प्रभारी रवि साकत को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे शोभित , अशोक कोठारी , शत्रुहन , भागवत , देवसिंग , मंगल , रामगोपाल , दयाराम धुर्वे , कांशीराम , अंगद को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और मन्ना नायक , सोनसाय , परस यादव , सुरेश करचाम , चतुर , विष्णु बैगा को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के दुल्लापुर बाजार मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
दुल्लापुर बाजार के मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे थानु साहू और राहुल चंद्राकर , उपाध्यक्ष मे सीताराम साहू और मोहन साहू , मंत्री मे गनपत करचाम और सुनील साहू , कोषाध्यक्ष मे संतोष जायसवाल को और मीडिया प्रभारी उदय साहू को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे रामनाथ साहू , सम्पत धुर्वे , सालिक साहू , संतोष यादव , नर्मदा साहू , खुलेश्वर ,द्वारिका चंद्राकर , मोहित साहू , संतोष साहू , मणी यादव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और हीरालाल , भोलू तिवारी , महाजन जंगड़े , लक्ष्मण साहू ,कुमार मेरावी , कवल सिंह पंद्राम को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के रणवीरपुर मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-

रणवीरपुर के मण्डल अध्यक्ष तिलक सेन ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे दिनेश चंद्रवंशी और नरेश साहू , उपाध्यक्ष मे अरविन्द राजपूत और गिरधर साहू , मंत्री मे कैलास मिश्रा और विकास वैष्णव , कोषाध्यक्ष मे रूपेश कौशिक को और मीडिया प्रभारी कोमल सिंह राजपूत को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे मुरारी साहू , खोमलाल साहू , शेषनारायण अग्रवाल , गोरे साहू , सुरेश कौशिक , संतोष वैष्णव , कमलेश मिश्रा , तुलसी वर्मा , मनोज साहू , शेखू जायसवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और राजेश कौशिक , मोरज साहू , चंद्रिका वर्मा , दिलीप साहू , गोपाल कौशिक , डारेक्टर साहू को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के रेंगाखार जंगल मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
रेंगाखार जंगल के मण्डल अध्यक्ष घुरूवाराम यादव ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे शिवप्रसाद धुर्वे और साहब सिंह टेकाम , उपाध्यक्ष मे लक्ष्मण सिंह नेताम और सुन्हेर सिंह मरकाम , मंत्री मे अश्वनी मरकाम और बाबूलाल साहू , कोषाध्यक्ष मे साधुराम नेताम को और मीडिया प्रभारी गांधी तलवरे को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे उमेन्द मेरावी , राजेश सोनवानी , श्रवण निषाद , अनुजराम साहू , सुक्कल सिंह , किशन मेरावी , सूबेलाल धुर्वे , कांतिलाल मरकाम , भदल सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और अवतार सिंह , सुखराम नेताम , संतकुमार रनकुहे , संतु सिंह बैगा , सीतराम धुर्वे , दयालुराम श्रीवास को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के बोड़ला मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
बोड़ला के मण्डल अध्यक्ष कांशीराम साहू ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे तीरथ वर्मा और खेलूराम पटेल , उपाध्यक्ष मे फगुवा वर्मा और कैलास साहू , मंत्री मे बहल पटेल और जगन्नाथ साहू , कोषाध्यक्ष मे राजेश यादव को और मीडिया प्रभारी चंद्रिका निर्मलकर को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे पंचू वर्मा , आजू चंद्रवंशी , कन्हई पटेल , शेष चंद्रवंशी , भरत जायसवाल ,निर्भय मरकाम , रामधुन साहू , अशोक धुर्वे , लखन वर्मा , मनसुखा पटेल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और मोती निषाद , जगन्नाथ साहू , संजय केशरवानी , सहदेव साहू , दानी चंद्रवंशी , संतोष यादव को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के कुंडा मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
कुंडा के मण्डल अध्यक्ष परमेश्वर साहू ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे बालमकुंद चंद्रवंशी और मुकेश यदु , उपाध्यक्ष मे भुलाऊ राम चंद्रवंशी और भरत चंद्रवंशी , मंत्री मे रामगोपाल निषाद और राजेन्द्र गबेल , कोषाध्यक्ष मे राजकुमार साहू को और मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे डॉ संतोष साहू , घनश्याम चंद्रवंशी कपिल चंद्रवंशी , दिनेश चंद्रवंशी , नकुल सागर , कामता कश्यप , गोविंद साहू , सुधाराम साहू , सुरेश चंद्रवंशी , सुखनंदन चंद्रवंशी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और रामस्वरुप साहू , दिनेश मिश्रा ,रामाधार शर्मा , भोला चंद्रवंशी , गिताराम साहू , रामकुमार चंद्राकर , यशवंत चंद्राकर को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा किसान मोर्चा के सहसपुर लोहारा मंडल के मंडल कार्यकारिणी घोषित-
सहसपुर लोहारा के मण्डल अध्यक्ष दिवाकर डडसेना ने अपने कार्यकारिणी मे मंडल महामंत्री मे होरी तिवारी और राजेश साहू , उपाध्यक्ष मे द्वारिका साहू और इंदरमन पटेल , मंत्री मे संतोष साहू और इंदरमन पटेल(कोयलारी) , कोषाध्यक्ष मे कृष्णा साहू को और मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पटेल को बनाया गया है । कार्यकारिणी मे परस साहू , जीवन साहू , रामकुमार वर्मा , सुंदर ठेठवार , बिरेन्द्र साहू , धनुक साहू , दानी वर्मा , माधव साहू , सौखी साहू , नरोत्तम साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है और संतोष मिश्रा , सोहन शिवोपासक , योगेश साहू , किशन सोनी अशोक पटेल , विजय गुप्ता को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page