कवर्धा होलीकॉर्स स्कूल ने यातायात नियमों का उड़ाया धज्जियां। बिना लाइसेंस नाबालिक बच्चो को दिया फेयरवेल समारोह में कार बाइक से ग्रैंड एंट्री।

कवर्धा होलीकॉर्स स्कूल ने यातायात नियमों का उड़ाया धज्जियां। बिना लाइसेंस नाबालिक बच्चो को दिया फेयरवेल समारोह में कार बाइक से ग्रैंड एंट्री।

कवर्धा:- आपको बता दे की हमारे कवर्धा पुलिस अधीक्षक डा.अभिषेक पल्लव द्वारा बैनर ,पोस्टर और स्कूल कालेज में टीम द्वारा यातायात नियम को बता के सभी छात्र , छात्रा को जागरूक कर रहे है। की आपको हेलमेट , सीट बेल्ट ,और ड्राइविंग लाइसेंस ये सब चीजें आपके लिए बहुत अनिवार्य है। कुछ दिन पहले हेमलेट लगे हुए लोगो को स्टेज में बुला के सम्मान भी किया गया है। ताकि लोगो में कुछ बदलाव हो।और बार बार लोगो से अपील किया की आप खुद जागरूक होइए और दुसरो को भी कीजिए यह अभियान जोरो से चला रहे है। लेकिन होलीक्रॉस स्कूल में इन नियमों का कोई मतलब नहीं फेयरवेल समारोह में बच्चो के टसन में कोई कमी न रहे इस बात का ध्यान स्कूल के प्रिंस्पल द्वारा बेखूबी से रखा गया है। कहते है की स्कूल में जितना ज्ञान मिले बटोर लो। लेकिन इस बात की कमी को कोन पूरा करेगा। बल्कि इन यातायात नियमों के विषयो में हर स्कूल में देना चाहिए। यह नियम केवल पुलिस द्वारा ही बताए जाय यह जरूरी नहीं है। हमे भी यह सुझाव और नियम के बारे में सभी को बताना चाहिए और लोगो में जागरूकता लाने चाहिए। ताकि कोई भी दुर्घटना से बच सके।