कवर्धा : तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसी..गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई गाड़ी..फंसा ड्राइवर, हालत गंभीर

कवर्धा : तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसी..गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई गाड़ी..फंसा ड्राइवर, हालत गंभीर

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : कवर्धा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक घर में जा घुसी। हादसा छीरहा चौक में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे में 25 नवंबर को हुआ। ट्रक वाइट सीमेंट से भरी थी। रफ्तार तेज थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर और कार्यालय में जा घुसी।
हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक अचानक मुड़ा और घर में जा घुसा। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कार्यालय में मौजूद 2 लोगों को आई चोट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक कवर्धा से रायपुर की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के लिए चालक ने अचानक ट्रक मोड़ा। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और संतुलन बिगड़ गया।
तेज रफ्तार ट्रक सीधा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के कार्यालय के दरवाजे और नजदीक के घर की दीवारों को तोड़ते हुए घर में घुस गई। हादसे के वक्त कार्यालय में मौजूद दो व्यक्तियों को भी हल्की चोट लगी है।
केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला
वही ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था। उसे बाहर निकालने के लिए स्थानीय नागरिकों और पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद निकाल पाये। चालक को केबिन के हिस्से को काटकर निकाला गया।
हादसे के बाद ट्रक पलट गया और ट्रक में लोड व्हाइट सीमेंट बुरी तरह सड़क पर फैल गया। घायल ट्रक चालक को जिला चिकित्सालय कवर्धा में भर्ती कराया गया है।

