ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा: हजरत महबूब शाह फाउंडेसन जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने मास्क वितरण कर मनाया जन्मदिन।

कवर्धा: हजरत महबूब शाह फाउंडेसन जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने मास्क वितरण कर मनाया जन्मदिन

कवर्धा:हजरत महबूब शाह फाउंडेसन के जिला अध्यक्ष ने लोगों को मास्क वितरण कर और टिकाकरण कराने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए अपना जन्मदिन मनाया और लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दी।

फाउंडेसन के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि हम सबके बीच अभी कोरोना गया नही है बल्कि लापरवाही के कारण कोरोना तीसरी लहर के रूप में कभी भी दस्तक दे सकती है हम सब बिल्कुल भी लापरवाही न करें हम सब दूसरी लहर की भारी नुकसान को देख चुके है कि किस तरह हमने जवानों बुजर्गो को आकस्मिक खो चुके है।
हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम टीकाकरण जिम्मेदारी से दोनों डोज खुद भी लगवाएं व घर के सदस्यों को भी लगवाए निश्चित ही हम सबको मिलकर ही कोरोना से लड़ना है अगर कोई भी लापरवाही होती है तो नुकसान सबको होगी इसलिए समाज के प्रति जवाबदारी रखे और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर टिकाकरण एवं मास्क ,सेनेटाइजर,एव उचित दूरी बनाए रखे भीड़ भाड़ से बचे आप सबसे अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करे हमारी संस्था हजरत महबूब शाह फाउंडेसन हर समय लोगों की मदद को तैयार है यह फाउंडेसन हमेशा समाज हित मे बेहतर कार्य करती रहेगी ,हम सभी लोगों को जागरूक करते रहेंगे हमारा फाउंडेसन इस महामारी में लोगों को हरसंभव मदद करेगी एवं टिकाकरण के लिए अभियान चलाती रहेगी।


हजरत महबूब शाह फाउंडेसन के जिला अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देने वालों में फाउंडेसन प्रदेश प्रमुख मो रियाज अत्तारी कोषाध्यक्ष जमील खान प्रदेश सदस्य सादिक़ अली देवीप्रसाद बंजारे सचिव सलमा बेगम एवं कबीरधाम जिला सरंक्षक सैय्यद असलम अली ,अब्दुल करीम अत्तारी एवं सदस्य शमिमुद्दीन रिंकू खान,अजमत खान ने मुबारकबाद पेश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page