कवर्धा :- हजारी बैगा को हाथ पैर की लकवा से मिली निजात जिला चिकित्सालय में हो रहा बेहतर इलाज ।

हजारी बैगा को हाथ पैर की लकवा से मिली निजात जिला चिकित्सालय में हो रहा बेहतर इलाज

कबीरधाम। राष्ट्र विकास के लिए स्वास्थ्य सूचकांक का बेहतर होना आवश्यक होता है। प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है जहां चिकित्सकों की कमी को दूर करना और अन्य सुविधाओं का विस्तार। जिला अस्पताल में कैंसर के रोगियों के लिए कीमोथैरेपी, आंखों का आपरेशन और डायलिसिस सुविधा होने से मरीजों को बाहर नहीं जाना पडता है।


केशमर्दा के रहने वाला हजारी बैंगा पिता रम्मू बैंगा 10 वर्ष जो तरेगांव के आश्रम में रहकर पहली क्लास में पढाई करता है। आश्रम में ही हजारी बैगा के हाथ पैर में शुन्यता लकवा हो जाने की जानकारी आश्रम अधीक्षक के द्वारा उनके पिता को दिया गया। हजारी बैगा चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण परिवार जन बहुत चिंतित थे। उनके द्वारा बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया, डॉ. सलिल मिश्रा के द्वारा उनको भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया। बहुत ही कम समय पाच दिन में ही बच्चे की हाथ पैर की लकवा दूर हुआ आज हजारी बैगा अपने पैरों से चलकर हंसते हुए घर गया। अधनी बाई बच्चे की मां, लामू बैगा, छैलू बैगा ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाआं संतुष्ठि जताई। एैसे बहुत से मरीज है जिनका उपचार कर स्वस्थ्य किया गया।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल राज के नेतृत्व और डॉ महेश सूर्यवंशी सिविल सर्जन के टीम वर्क का ही परिणाम है कि जिला अस्पताल में महीने में 300 से उपर डिलवरी किया जा रहा है जिसमें आस पास के दूसरे जिलों के गर्भवती माताओ को भी लाभान्वित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग जिला कबीरधाम छ.ग.