कवर्धा: बेटी की अचानक मौत पर पिता ने लगाए ससुराल पक्ष पर आरोप..अभी तक मामला दर्ज नही.पुलिस अधीक्षक को जांच के लिये सौपा आवेदन

कवर्धा : बेटी की अचानक मौत पर पिता ने लगाए ससुराल पक्ष पर आरोप..अभी तक मामला दर्ज नही.पुलिस अधीक्षक को जांच के लिये सौपा आवेदन
बेटी की अचानक मौत पर पिता ने लगाए ससुराल पक्ष पर इल्ज़ाम,करते थे प्रताड़ित,कवर्धा थाना में अब तक प्राथमिकी दर्ज नही, पुलिस अधीक्षक को जांच करने दिया आवेदन
ग्राम सोनबरसा थाना पिपरिया,के अंतर्गत रहने वाले बेदीराम ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह कवर्धा थाना अंतर्गत सिघनपुरी में पवन ओगरे से विगत 11 वर्ष पूर्व हुई थी,जिनके दो पुत्र है जिनकी उम्र 9 एवं 7 वर्ष है,शादी के बाद से लगातार ससुराल वाले उनको परेशान एवं मारपीट करते थे ,जिसे कई बार गावँ वालो के मदद से सुलझाया गया, लेकिन 03-01-2024 को मेरे पुत्री की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी, जिसे फांसी लगाने का प्लान बनाकर सुनियोजित ढंग से दर्शाया प्रतीत होता है क्योंकि अगर फांसी थी तो ग्राम के प्रमुख सरपंच कोटवार को जानकारी क्यों नही दी गयी ,बिना किसी को जानकारी दिए उन्हें उतारा गया ,बेटी के पिता ने आरोप लगाया कि बेड में ही गला घोंटकर हत्या प्रतीत होता है।
क्योंकि पोस्ट मॉर्डन रिपोर्ट में सांस की कमी से दम घुटना,बताई गई,जबकि डॉक्टरों के मिलीभगत से गले मे गांठ दर्शाया गया है, बेदीराम ने हालातों के हिसाब से गंभीर सवाल उठाए है,उन्होंने इस मामले को लेकर घटना के सम्बंध में थाना कोतवाली में आकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन किया ,मगर उनकी नही सुनी गई,उसके बाद उन्होंने 20 जनवरी को पुलिस अधीक्षक से लेकर ,पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग,एवं गृह मंत्री महोदय के नाम पत्र प्रेषित किया है,मगर आज पर्यंत तक इस मामले पर संज्ञान नही लिया गया है,इस मामले को लेकर समाजसेवी युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगाए की ,एक बाप इंसाफ के लिए थाने में सूचना दर्ज करवाने जाता है ,लेकिन उनकी नही सुनी जाती है, योगेश्वर चन्द्राकर ने जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पीड़ित पिता की गुहार सुनी जाए।
और ससुराल पक्ष से कड़ाई से पुछताछ कर मामले की छानबीन करने की आवश्यकता है,उन्होंने बताया कि बेदीराम से मुलाकात करने पर उन्होंने अपनी पीड़ा बताई है, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन है,जांच कर मामले को विवेचना में ले।