ChhattisgarhKabirdham

कवर्धा : इंटरस्टेट यूथ रेडक्रास ट्रेनिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

कवर्धा : इंटरस्टेट यूथ रेडक्रास ट्रेनिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया



टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कबीरधाम :  छत्तीसगढ के लिए गौरव का विषय रहा है कि जिला कबीरधाम से बालाराम साहू जिला समन्वयक, राज्य प्रबंध समिति सदस्य छत्तीसगढ़ ।  ने इंटर स्टेट यॅूथ रेडक्रास ट्रेनिंग कैंप में भाग लेकर राज्य की पहचाना को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया है। टेनिंग कैंप में काउसंलर के रूप में सहभागिता की। शिविर कैंप 22 अगस्त से 28 अगस्त 2025 पंजाबी धर्मशाला, कुरूक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित हुआ। इस शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यों एवं विश्वविद्यालयों से आए वालिंटियर्स ने एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। यहां पर विविध भाषाओं,संस्कृतियों , पंरपंराओ  और कला का आदान प्रदान हुआ,जिससें यह शिविर एक भारत,श्रेष्ठ भारत* की संजीव झलक प्रस्तुत करता रहा है।



छत्तीसगढ की विशिष्ट पहचान
इस कैंप में छत्तीसगढ राज्य से 22 यूथ वालिंटियर्स शामिल हुए सांस्क्ृतिक आदान -प्रदान के तहत छत्तीसगढ के प्रतिभागियों ने अपनी लोक भाषा, पारंपरिक व्यंजन, लोकगीत, नृत्य और वेशभूषा को प्रस्तुत कर राज्य की विशिष्ट पहचान को पूरे देश के सामने प्रदर्शित किया। समापन दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी में छत्तीसगढ के व्यंजन, संस्कृति और परंपरागत वेशभूषा को विशेष रूप से सराहा गया। अंतिम दिवस समापन समारोह में आये *मुख्य अतिथि डॉ आर के जैन नेशनल जनरल सेक्रेटरी दिल्ली इंडियन रेडक्रास सोसायटी, महेश जोशी जनरल सेकेटरी हरियाणा इंडियन रेडक्रास सोसायटी और इंटरस्टेट कैप के निर्देशक डॉ रोहित शर्मा एवं रोशन वर्मा बेमेतरा, डॉ तुलाराम ठाकुर बालोद* एवं  अन्य अतिथि और काउंसलर्स उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण से मिली महत्वपूर्ण सीख

कैंप के दौरान युवाओं को अनेक सामाजिक एवं व्यवहारिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया । इसमें प्रमुख रूप से आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, रक्तदान एवं नशामुक्ति जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, नेतृत्व क्षमता विकास, ट्रैफिक नियम एवं फायर सैफटी, योग प्राणायाम, एवं शारीरिक विकास, साथ राम गुरूकुल गमन नाटय का मंचन, कला तीर्थ प्रांगण हरियाणा में आयोजित हुआ जिसमें सभी को गहराई से प्रभावित किया। प्रत्येक दिन विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर द्वारा व्याख्यान, प्रेक्टिकल प्रेजेन्टेशन के माध्यम से गहन जानकारी दी।

कुरूक्षेत्र की एतिहासिक यात्रा

प्रशिक्षण के साथ प्रतिभागियों को कुरूक्षेत्र के एतिहासिक स्थलों शैक्षणिक भ्रमण भी कराया गया । यहां पर आयोजित लेजर षो के माध्यम से महाभारत यु़द्ध एवं गीता उपदेश की दृश्य प्रस्तुत किया गया, वहीं प्राचीन धरोहर से ओत प्रोत म्यूजियम एवं सांस्कृतिक स्थलों अवलोकन कराते हुए वालिंटियर्स को भारतीय इतिहास एवं संस्कृति से अवगत कराया गया।

राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सेवा का संदेश

इस कैंप का मुख्य उदेश्य विभिन्न राज्यों से आए युवाओं को एक मंच पर लाकर राश्ट्रीय एकता , भाइ्चारा और सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था। वालिंटियर्स ने ना केवल सामाजिक उत्तरदायित्वों को समझा बल्कि सेवा, सहयोग और समर्पण की भाव को आत्मसात किया।

सम्मान और शुभकामनाएं

शिविर से लौटने पर काउंसलर्स एवम् राज्य प्रबंध समिति सदस्य छत्तीसगढ़ बालाराम साहू को  रेडक्रास कबीरधाम चेयरमैन डॉ सियाराम साहू, वाइस चेयरमैन जीवन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल दानी, दौलतराम कश्यप, डॉ डी.के.तुर्रे सीएमएचओ सचिव रेडक्रास, एफ.आर. वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, अनुपमा तिवारी डीपीएम,
सिविल सर्जन डॉ केशव ध्रुव, डॉ सलिल मिश्रा , डॉ हषित टुवानी नोडल आफिसर, डॉ जितेन्द्र वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. गौरव परिहार, डॉ नवनीत ठाकुर, अरुण पवार अस्पताल सलाहकार, ईश्वर साहू , खिलावन चंद्राकर , वीरेंद्र बंजारे, फार्मासिस्ट ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page