कवर्धा : जिला स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा संपन्न
कवर्धा : जिला स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा संपन्न
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया : छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गौ विज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण का आयोजन परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर पंडरिया में किया गया। जिसमें माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें पण्डरिया विकास खंड से 100 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रदेश स्तरीय गौ सेवा संगम कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
गौ विज्ञान परीक्षा के केंद्राध्यक्ष के रूप में केवल राम ध्रुव, नोडल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र साहू, सहायक नोडल रघुनंदन गुप्ता, खंड प्रभारी विक्की निर्मलकर, पर्यवेक्षक राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, शिक्षक बृजमोहन गायकवाड़, दुखहरण सारथी, राजेश गुप्ता, मनोज कुमार आदित्य, उमेंद यादव शामिल रहे। गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।