ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : गणतंत्र दिवस पर जिले में शुष्क दिवस घोषित.मदिरा दुकानें सहित, विभिन्न भण्डारण भाण्डागार बंद रहेंगे

कवर्धा : गणतंत्र दिवस पर जिले में शुष्क दिवस घोषित.मदिरा दुकानें सहित, विभिन्न भण्डारण भाण्डागार बंद रहेंगे
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन कबीरधाम जिले में संचालित सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, कम्पोजिट मदिरा दुकानें, एफ.एल.-3(ग) पर्यटन बार, मद्य भण्डारण भाण्डागार तथा मदिरा दुकानों से संलग्न अहाते पूर्णतः बंद रहेंगे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शुष्क दिवस के दौरान मदिरा का किसी भी प्रकार का अवैध विक्रय, भंडारण अथवा परिवहन न हो, यह सख्ती से सुनिश्चित किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।



