कवर्धा:दिनांक-16/11/2021पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा कवर्धा अनुविभाग के आम जनों से रूबरू होकर जनदर्शन में सुनी समस्या।

कवर्धा:दिनांक-16/11/2021पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा कवर्धा अनुविभाग के आम जनों से रूबरू होकर जनदर्शन में सुनी समस्या।
समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी तथा थाना/चौकी प्रभारियों को दिये सख्त निर्देश।
जिले के चारों अनुविभाग से जनदर्शन में कुल 50/ आवेदन प्राप्त हुए जिममें 21/ का तत्काल निराकरण किया गया।
(1)कवर्धा अनुविभाग से प्राप्त आवेदन 19/ निराकरण 05/(2) बोड़ला से प्राप्त आवेदन 01 निराकरण 01(3) पंडरिया से प्राप्त आवेदन 24/ निराकरण 12/(4) लोहारा से प्राप्त आवेदन 06 निराकरण 03/।
पुलिस महानिदेशक रायपुर छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा के निर्देशन तथा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री ओ.पी. पाल के मार्गदर्शन में रेंज के समस्त जिलों में आमजनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने एवं उसका उचित निराकरण करने के लिए पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में दिनांक-16/11/2021 दिन मंगलवार को कबीरधाम जिले के चारों अनुविभाग, कवर्धा, लोहारा, पंडरिया, बोड़ला, में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा कवर्धा अनुविभाग के जनदर्शन के आयोजन में स्वयं उपस्थित रहकर आम जनता से मिलकर उनके द्वारा दिये गये शिकायतों का निराकरण किया गया, साथ ही कुछ प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित होने से उक्त शिकायत पत्रों को संबंधित विभाग तक तत्काल निराकरण हेतु भेजने के लिए आश्वासन दिया गया है। कबीरधाम जिले के कवर्धा अनुविभाग के थाना सिटी कोतवाली जनदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी, सहसपुर लोहारा अनुविभाग में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, पंडरिया अनुविभाग में उप. पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, बोड़ला अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी श्री जगदीश उइके के द्वारा जनदर्शन में आम जनों की शिकायतों का निराकरण किया गया। चारों ही पुलिस अनुविभाग में जमीन संबंधी शिकायतें सबसे अधिक प्राप्त हुआ है। साथ ही भाई बंटवारा संबंधी शिकायत, घरेलू विवाद, तथा गाँव गाँव में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग आम जनों द्वारा पुलिस जनदर्शन में किया गया है। पेट्रोलिंग एवं असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने हेतु कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा तत्काल जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया है। कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को बढ़ने तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर असामाजिक तत्वों पर पूर्णता अंकुश लगाने कहा गया है, साथ ही थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम वासियों एवं जनदर्शन में उपस्थित ग्राम कोटवारों को पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम के विषय में ज्यादा से ज्यादा ग्राम वासियों को अवगत कराने कहा गया है। जिससे जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित निराकरण किया जा सके, एवं क्षेत्र को पूर्णता अपराध मुक्त बनाया जा सके। जनदर्शन में उपस्थित क्षेत्रवासी महिला/पुरुष के द्वारा उक्त आयोजन की खूब सराहना किया गया।