कवर्धा : दशरंगपुर चौकी/ स्कूल परिसर मे तांत्रिक सामन मिले से हड़कंप.. स्कूल परिसर मे तांत्रिक क्रिया.. भय और डर का माहौल

कवर्धा : दशरंगपुर चौकी/ स्कूल परिसर मे तांत्रिक सामन मिले से हड़कंप.. स्कूल परिसर मे तांत्रिक क्रिया.. भय और डर का माहौल

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: जिले मे लगातार विभिन्न प्रकार के घटना सामने आ रहे है जिसके चलते सब भय और डर मे रहते है. एक ऐसे ही घटना कबीरधाम जिले के दशरंगपुर चौकी से आया है जो हैरान और परेशान करने वाली है. ग्राम गुढा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में तंत्र मंत्र का सामान मिला है. तांत्रिक सामन मिले के वजह से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के एक पेड़ के नीचे संदिग्ध वस्तुएं पाया गया. जानकारी के अनुसार मौके पर एक बच्चे की तस्वीर, कपड़े से ढंका गुड्डा टैडी बेयर, नींबू, कपूर और बंधन जैसी सामग्री मिली. जिसके वज़ह से पूरे स्कूल में डर का माहौल बन गया है.
शिक्षकों ने पुलिस को दी जानकारी
सोमवार सुबह को जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा की बच्चे लोग एक पेड़ के पास भीड़ लगाए हुए हैं. पास जाकर देखने पर संदिग्ध सामग्री दिखाई दी, जिसे देखकर कई लोगों ने तंत्र-मंत्र या जादू-टोना होने की आशंका जताई. शिक्षकों ने बच्चों को तुरंत वहां से हटाया और मामले की सूचना गांव के वरिष्ठजनों और पुलिस को दिया.


