कवर्धा :दानीघठोली उलट बगदई मार्ग हुई जर्जर मरम्मत की जरुरत.. ग्रामीणजन परेशान

कवर्धा : दानीघठोली उलट बगदई मार्ग हुई जर्जर मरम्मत की जरुरत.. ग्रामीणजन परेशान

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : पंडरिया विधानसभा विकास खण्ड सहसपुर लोहारा ग्राम दानीघठोली उलट बगदई मार्ग हुई जर्जर, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सन 2016.17 में डामरीकरण हुआ था, जो कि विगत सन2023.24,से डामरीकरण रोड बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है, बगदई, उलट,दानीघठोली, दूरी क्रामाक लगभग 4 चार किलोमीटर है.
जिनकी मरम्मत के लिये ग्रामीणजन विगत एक वर्ष से अपने क्षेत्रिय विधायक श्रींमती भावना बोहरा को जनसमस्या शिवीर के माध्यम से लगातार आवेदन पत्र दे रहे हैं, जिनकी सुनवाई अभी तक नही हुई है,रीनवल डामरीकरण के लिये स्विकृति की मांग ग्रामीण जन कर रहे हैं, जर्जर डामरीकरण रोड नया बनने पर, आवागमन मार्ग से, बच्चों को विद्यालय आने जाने वाले, स्वास्थ्य विभाग आने जाने वाले, बजार हाट, आने जाने वाले सभी को सुविधा प्रदान हो सकते है.