कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने किया कलेक्टर कार्यालय का औचक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभाग के कर्मचारी रहे नदारद
कलेक्टर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को 10.30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 06 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों और शाखाओं के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, भू-अभिलेख, जिला कोषालय, सामान्य निर्वाचन और आदिवासी विभाग के कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कर्मचारियों के अनुपस्थिति मिलने पर कलेक्टर ने कड़ी नराजगी जताई। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति 10.30 बजे तक होनी चाहिए। 10.45 बजे के बाद किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने कलेक्ट्रोरेट अधीक्षक को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने आवक-जावक शाखा का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह कलेक्टोरेट का मुख्य शाखा है। इस शाखा में विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण डाक प्राप्त होते हैं और महत्वपूर्ण जानकारी प्रेषित की जाती है। उन्होने उचित रूप से पंजी संधारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की बैठक व्यवस्था में सुधार लाने, सभी कक्षों की नियमित साफ-सफाई कराने, अनुपयोगी समाग्रियों का नियमानुसार राईट-आफ कराने, कार्यालय में अनावश्यक रूप से रखे दस्तावेजों को पंजीबद्ध कर रिकार्ड रूम में जमा कराने भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी कमर्चारियों का समय से कार्यालय में उपस्थित होने सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने नजूल शाखा, अभिलेख कक्ष, नाजीर शाखा, अधीक्षक शाखा, राजस्व शाखा, लेखा शाखा, वीडियो कांफ्रेसिंग रूम सहित वित्त, स्थापना, नजूल, प्रोटोकॉल, अतिरिक्त कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर के कार्यालय, खाद्य, भू अभिलेख, आबकारी, आदिवासी विकास विभाग, जिला खनिज विभाग, निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती रेखा चंद्रा, अधीक्षक श्री राजेन्द्र धु्रव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।