कवर्धा : ठंडी हवा के साथ बढ़ी ठंड, कवर्धा में जमी ओंस की बुंदे
AP न्यूज़ रायपुर: उत्तरी हिस्से में ठंडी हवा के साथ बढ़ी ठंड आज और कल शीतलहर चलने की चेतावनी GPM, कोरिया, MCB, सूरजपुर में चलेगी शीतलहर बलरामपुर, मुंगेली और दुर्ग में भी चलेगी शीतलहर 24 घंटे में कई जिलों में 6 डिग्री तक गिरा तापमान अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से कम 15 दिसंबर तक बना रहेगा शुष्क हवा आने का सिलसिला प्रदेश में दुर्ग सबसे ठंडा रहा, 9.2 डिग्री दर्ज सबसे कम पारा बलरामपुर में 4.8 डिग्री दर्ज कवर्धा के चिल्फीघाटी में जमी ओंस की बुंदे वनांचल क्षेत्र आज सबसे ज्यादा ठंडा रहा.