कवर्धा:- छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशा अनुरूप एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन पर सभी स्कूलों के छात्र/ छात्राओं को रचनात्मक समर कैंप करने निर्देशित किया गया

कवर्धा:- छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशा अनुरूप एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन पर सभी स्कूलों के छात्र/ छात्राओं को रचनात्मक समर कैंप करने निर्देशित किया गया।

छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशा अनुरूप एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन पर सभी स्कूलों के छात्र/ छात्राओं को रचनात्मक समर कैंप करने निर्देशित किया गया है जिसकी निरीक्षण में संयक्त संचालक दुर्ग की ओर से श्रीमती रचना श्रीवास्तव सहायक संचालक के द्वारा सबसे पहले शासकीय पूर्व माध्य शाला बिरकोना , शासकीय प्राथ जूनवानी का आकस्मिक निरीक्षण किया इस बच्चों के द्वारा पेपर कटिंग कर अनेक प्रकार के सजावटी फूल एवं मिट्टी से शिवलिंग बनाया गया जिसे सहायक संचालक के द्वारा सराहा गया । इसके पश्चात पूर्व माध्य शाला कैलाशनगर का निरीक्षण किया गया यहां समर कैंप से बच्चों के द्वारा मेहंदी चित्रकला के अलावा ड्राइंग पेपर से छाता बनाया गया था जिसे देखकर सहायक संचालक मैडम खुशी जाहिर की और अंतिम निरीक्षण पी एम श्री स्कूल शंकर नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 42 बच्चे उपस्थित थे शिक्षको के द्वारा बच्चों को बहुत से विधा पर रचनात्मक कला जैसे चित्रकला, मेहंदी , मूर्तिकला, संगीत, वादन, गायन, लेखन, सिखाया जा रहा है। बच्चे अपने कला का अच्छे से प्रदर्शन किए । श्रीमती रचना श्रीवास्तव सहायक संचालक ने बच्चों की समग्र विकास के लिए पढ़ाई साथ साथ अन्य गतिविधि ,रचनात्मक कला पर भी विशेष जोर देने हेतू निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान श्री संजयकुमार जायसवाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा ने समर कैंप में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के लिए कहा जिससे समर कैंप में सिखाए जा रहे गतिविधियों को सभी बच्चों को लाभ मिल सके ।