ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा:- कैबिनेट मंत्री  मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश दिया।

कवर्धा:- कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश दिया

जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 77 वां स्वतत्रंता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिवार हुए सम्मानित।

कवर्धा, 15 अगस्त 2023। कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कमांडर आरआई श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्री नवरतन कश्यप के नेतृत्व में 9 परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर 17 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, फारेस्ट गार्ड, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल के जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कबीरधाम जिले के 7 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 33 अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित भी किया। मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे।


परेड में 9 प्लाटून शामिल हुए स्वतत्रंता दिवस परेड में इस वर्ष कुल 9 टोलियां शामिल हुई, जिसमें सशस्त्र प्लाटून 17वीं वाहिनी छग सशस्त्र बल से प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक युवराज साहू, जिला पुलिस बल से एसआई विमल लवानिया, जिला पुलिस बल महिला से एएसआई कृष्णा चंद्रवंशी, नगर सेना से प्लाटून कमांडर मंगलू राम, वन विभाग से कमांडर तारकेश्वर यादव, एनसीसी पीजी कॉलेज से कमांडर भुनेश्वर साहू, एनसीसी विंग पीजी कॉलेज से कमांडर भारती चंद्रवंशी, एनसीसी स्मावी करपात्री स्कूल से कमांडर हीरामणि गेंद्रे और एनसीसी स्मावी करपात्री स्कूल के कमांडर अविनाश सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के परेड में प्रतिनिधित्व किया। परेड के साथ पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, आरक्षक मोहित श्रीवास्तव, परमेन्द्र चंदेल, साजिद खान, शिवम मंडावी परेड के साथ अपने स्वर दिए।

स्कूली विद्ययार्थी ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के सात अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह के शुरूआत में अभ्युदय और राम कृष्ण स्कूल के विद्यार्थियों ने एरोबिक की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बारहमासी गीत, होली किडंम स्कूल द्वारा देश भक्ति वंदे मातरम, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा घर-घर तिरंगा देश भक्ति और स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा करमा नृत्य पर प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण – सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहला स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कवर्धा, दूसरा स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक और तीसरा स्थान पर होली किंडम स्कूल कवर्धा को पुरस्कार दिया गया।
परेड का पुरस्कार वितरण- आकर्षक मार्च पास्ट सशस्त्र प्लाटून के 17वीं वाहिनी छग सशस्त्र बल को पहला, जिला महिला बल पुलिस को दूसरा और जिला पुलिस बाल पुरूष को तीसरा पुरस्कार दिया गया। इसी तरह जूनियर वर्ग में एनसीसी जूनियर स्वामी करपात्री स्कूल पहला, एनसीसी स्वामी करपात्री जी स्कूल दूसरा और एनसीसी पीजी कॉलेज को तीसरा स्थान दिया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारी सम्मानित हुए- स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत 33 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग कृषि विभाग, जनसपंर्क, जिला सेनानी नगर सेना, जिला व्यापार एवं उद्योग, आदिमजाति विकास विभाग सहित कर्मचारी शामिल है।

स्वतत्रंता दिवस पर कबीरधाम जिले के 2 शहीदो के परिवार हुए सम्मानित

छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्म्द अकबर ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के दो शहीद जवान आरक्षक झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र श्री जितेन्द्र नेवले और शहीद आरक्षक चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को मंच पर आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए नक्सली मुठभेंड के बाद शहीद हुए है।

धनगांव गौठान उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए हुआ सम्मानित

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर जिले के धनगांव गौठान को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया। ग्राम धनगांव के मॉडल गौठान में गोबर क्रय करने के बाद वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अधारित गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले जय मां दुर्गा प्रबंधन समिति को भी सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू, नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, कलीम खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, राजेश शुक्ला, पार्षद मोहित महेश्वरी, अशोक सिंह, प्रमोद लुनिया, सुनील साहू, सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, वनमंडलाधिकारी श्री चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेटर डॉ. मोनिका कौड़ो, एसडीएम पीसी कोरी, डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज सिंह बिसेन, श्रीमती लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक एवं मीडिया प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन अवधेश श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा देवांगन द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page