कवर्धा बीजाझोरी :- ग्रामीण अपने समस्याओं को लेकर पहुंचे कवर्धा कलेक्टर और मंत्री मोहम्मद अकबर से की पक्की रोड निर्माण की मांग

कवर्धा बीजाझोरी :- ग्रामीण अपने समस्याओं को लेकर पहुंचे कवर्धा कलेक्टर और मंत्री मोहम्मद अकबर से की पक्की रोड निर्माण की मांग।


ग्राम पंचायत बरबसपुर आश्रित ग्राम बीजाझोरी में PWD रोड पास है जो किसी कारणों से रुका हुआ है। काम ठप होने के कारण ग्रामीणों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव के सभी लोगो ने आज कवर्धा कलेक्टर आफिस में आकर अपने मांगो एक आवेदन देकर सभी ग्रामवासियों का हस्ताक्षर कर दिया गया। ग्रामीणों का यह मांग है की मुख्य मार्ग से बीजाझोरी बस्ती तक पक्की सड़क निर्माण करने की जरूरत है। क्योंकि बरसात में पानी गिरने से रास्ते में पानी भर जाता है। आने जाने में सभी लोगो स्कूल के छात्र छात्रा किसान रोजगार के लिए आने जाने वालों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सरपंच और सभी ग्राम वासियों ने पक्की सड़क निर्माण के लिए कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर को भी गुहार लगाई है। पक्की सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मांग पूरी करने के लिए निवेदन किया।
