कवर्धा : अमर शहीद राजा शंकर शाह एवम् राजा रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस को किया याद

कवर्धा : अमर शहीद राजा शंकर शाह एवम् राजा रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस को किया याद

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : अमर शहीद राजा शंकर शाह एवम् राजा रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर प्रहलाद धुर्वे जिला मीडिया प्रभारी आदिवासी कांग्रेस कमेटी कवर्धा ने राजा शंकर शाह, राजा रघुनाथ शाह जी के शहादत को याद करते हुए दिनांक 18/09/2025 को आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में उनको श्रद्धांजलि अर्पित किए।

जिसमे मुख्य रूप से समाज के श्रीमान राजेश छेदावी जी पूर्व महासचिव जिला गोंड समाज कबीरधाम , श्रीमान कामू बैगा जी प्रदेश संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज छ. ग., श्रीमती रोशनी मेरावी जी जिला अध्यक्ष धर्म परिषद कवर्धा, श्रीमती जगनी कामू बैगा जी, रामभरोसा छेदावी, मुकेश मरकाम, हरीश धुर्वे, , महेश धुर्वे, हेमलाल मरकाम, घनश्याम सिंह, किशन गन्धर्व, राजू पवार, सेवन धुर्वे एवम् अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए।