कवर्धा:- अभाविप का प्रांत अभ्यास वर्ग 26 से 30 जुन कवर्धा नगर।
राष्ट्र पुनः निर्माण के ध्येय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से लेकर वर्तमान तक कार्य करते आई है। अभाविप की स्थापना 09 जुलाई सन् 1949 को हुई थी इसके संस्थापक सदस्यों में प्रमुख रूप से प्रो यशवंत केलकर जी थें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की यह ध्येय यात्रा आज अपने अमृत काल से आगे निकल चुकी है। राष्ट्र वाद का ध्वज वाहक के रूप में परिषद कार्य कर रही है। प्रत्येक कैंपसों में विद्यार्थी समाज की छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत हैं।साथ ही अभाविप समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आयाम गतिविधियों के माध्यम से समाज में सेवा भाव एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उत्तम काम कर रही है। आज देशभर में अभाविप के 50 लाख से अधिक कार्यकर्ता हैं। सैकड़ों पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं।जो अभाविप की ॠण की हड्डी है।
वर्षों बाद कवर्धा को मिला आयोजन का जिम्मा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत अभ्यास वर्ग 8वर्षो के लंबे अंतराल के बाद कवर्धा को आयोजन करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व 2016 सरस्वती शिशु मंदिर भागूटोला में प्रांत अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआं था।इस वर्ष का अभ्यास वर्ग लालपुर रोड स्थित जी श्याम पैलेस में दिनांक 26 से 30 जुन तक सम्पन्न होने जा रहा है। जिसमें कार्यकर्ताओ की प्रशिक्षण एवं वैचारिक प्रबोधन व्यायाम एवं अन्य विषयों की लगातार सत्र लगेंगे।
कबीरधाम जिले के कार्यकर्ता बड़े उत्साह से लघु संकलन करते बाजार में दिख रहे हैं।