ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा :-सकरी नदी बाढ़ में 7 साल का बच्चा तेज पानी की बहाव में बह गया…

@ApNews– 18/08/2020कवर्धा :- बड़ी हादसा सामने आया है ,कवर्धा के सकरी नदी मिनीमाता चौक पास अटल आवास में रहने वाले एक 7 साल का बच्चा कवर्धा सकरी नदी के तेज बहाव में बह गया है इसकी जाँच पुलिस विभाग दुवारा की जा रही है ! सकरी नदी एक दिन पहले भारी उफान पर थी कवर्धा के कई वार्डो में पानी भर गया था कल सकरी नदी की उफान से पुल के ऊपर पानी आ गया जिसके कारण मार्ग बंद था कवर्धा जिला को बारिश से प्रशासन अलर्ट भी जारी किया गया था !