कवर्धा:- 26 जुन -विकाश खण्ड कवर्धा जिन्दा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

कवर्धा:- 26 जुन -विकाश खण्ड कवर्धा जिन्दा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष कपिल श्रीवास ने सर्व प्रथम ज्ञान के देवी मां सरस्वती जी का पुजा अर्चना कर बच्चों को गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया बच्चों को मुंह मीठा कराकर उत्साहित किए एवं निशुल्क यूनिफॉर्म व पुस्तक का वितरण किया गया।

और कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधुरी है शिक्षा के साथ साथ खेल कुद और अनुशासन में ध्यान देना जरूरी है यह समय पढ़ने आगे बढ़ने का है कपड़े साफ सुथरा पहन कर आवे एवं विघालय को स्वच्छ वातावरण बनाकर रखना जरूरी है कपिल ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नियमित रूप से शाला आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । रसोइयों को मध्यान भोजन में अच्छे से बनाने रूची लेने को कहा।
प्राधान पाठक के. एल. साहू ने स्कूल में शासन द्वारा मिल रही सुविधाएं के बारे में जानकारी दी उक्त कार्यक्रम में शा. प्रा. शाला के प्रधान अध्यापक भगवान सोनी शा . पू .माध्मिक शाला जिन्दा के अध्यक्ष राजाराम यादव,निलाम्बर कौशिक,लेखू कौशिक,पालक गण, रसोईया माताएं बहनें अन्य शिक्षक मौजूद रहे।