ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

कवीर वालंटियर यूनिसेफ द्वारा आयोजित नोनी जोहार कार्यक्रम में हुए सम्मानित

कवीर वालंटियर यूनिसेफ द्वारा आयोजित नोनी जोहार कार्यक्रम में हुए सम्मानित

कवर्धा/ रायपुर में आयोजित नोनी जोहार कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ वी द पीपल और छत्तीसगढ़ एग्रिकान समिति के प्रयास से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित होटल सायाजी में संपन्न हुआ । जिसमे 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें अभिनेत्री स्मृति कालरा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना हमें जीवन जीने के प्रति उत्साह महसूस करवाता है । हम जो अपने आस पास देखते है करते है महसूस करते है किस तरह का व्यवहार करते है ये सारी चीजे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालती है ।


एक खराब मानसिक स्वास्थ्य वाला व्यक्ति अपने पहनावे, स्वच्छता का ध्यान नहीं रखता, तनाव ग्रस्त रहता है, समाज में चुप चाप रहता है किसी भी सामाजिक कार्य में शामिल नहीं होता, अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता,बहुत जल्द थक जाता है, भूख में कमी, नींद न आना, आशाओं इच्छाओं में कमी ये सारे लक्षण दिखाई देते है। मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कुछ सुझाव जैसे अपनी बातों को, भावनाओ को व्यक्त करना उन पर खुल कर बात करना बहुत जरूरी है |


11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश से आए स्वयंसेवी जिन्होंने स्वास्थ्य, सशक्तीकरण, बाल संरक्षण, पोषण, स्वच्छता, वृक्षारोपण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया है | उनको प्रोत्साहित करने के लिए बताया गया की इस वर्ष बालिका दिवस का उदेश्य है कि अपने अधिकारों को को जाने और उनका बेहतर इस्तेमाल करें | इस अवसर पर यूनिसेफ पदाधिकारियों के साथ -साथ छतीसगढ़ी अभिनेता आकाश सोनी और अभिनेत्री काजल सोनबेर और कवि मंजुल भरद्वाज की उपस्थिति से युवाओं का हौसला बढाया गया और विभिन्न गतविधियों में उत्क्रष्ट कार्य के लिए कवीर वालंटियर को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में ज़िला कबीरधाम से कवीर वालंटियर नितेश चंदेल, कविता लांझी, मुकेश धुर्वे, तोपचंद साहू, सरस्वती चंद्रवंशी, योगेश्वरी साहू, सुप्रिया साहू और रामेश्वरी चंद्रवंशी की उपस्थिती रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page