दामापुर छेत्र से खाद्य सामाग्री की तीसरी खेप पंहुचा कवर्धा, एक -एक व्यक्ति हमारा परिवार कोई भूखा ना सोये ये जिम्मेदारी हम सबकी.
पंडरिया,दामापुर: छेत्र से खाद्य सामाग्री की तीसरी खेप पंहुचा कवर्धा| कोरोना मरीज के परिवार वालों आम नागरिकों एवं जरुरत मंदो के लिये लगातार सहयोग पहुंच रही है खाने की समस्या को दूर करने जिला के समाज सेवी अन्नपूर्णा जन सेवा संस्थान एवं युवा साथी आगे आकर सबका खाने का व्यवस्था कर रहे हैँ जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने बताया की हम लोग आज दामापुर छेत्र से खाद्य सामाग्री भेंट किये हैँ ,ताकी हमारे जिले के किसी भी साथी को भूखा ना सोना पड़े यह एक छोटा सा सहयोग हमारे द्वारा किया जा रहा है भविष्य में भी हमारे द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास जारी रहेगा, वंही अश्वनी यदु ने कहा की लोंगो को खाना खिलाने का जो पुण्य कार्य अन्नपूर्णा जन सेवा केंद्र द्वारा किया जा रहा है वह अतुलनीय है| कवर्धा जिला एक मिशाल बन जायेगी यह हम सबकी जिम्मेदारी है की हम सबसे जितना हो सके अपने आस पास वालों की मदद करने की जरूरत है यह संकट का दौर है एक दूसरे का सहारा बन कर इस संकट से आसानी से निपटा जा सकता है जो आगे अश्वनी यदु ने कहा की छेत्र वाशियों द्वारा फल्ली तेल चावल ,टमाटर, करेला भटा ,केकड़ी, खीरा भेजा गया| मुख्यरूप से प्रांजल सिंह ठाकुर कोयलारी गोविन्द शरण वैष्णव, तुलसी खैरा, धर्मेंद्र साहू खलटूकरी, नैन दास मानिकपुरी ,कामेश साहू, परमान्द साहू, तिलक साहू, छत्रपाल साहू ,अंजोर दास, नरोत्तम खांडे ,राजवीर भारती ,तिलक साहू ,सुनील जोशी, राजा निषाद ,उत्तम साहू ,अनिल यादव ,दिलीप साहू ,फिरोज खान एवं छेत्र वाशी आपस में सहयोग कर खाद्य सामाग्री कवर्धा भिजवा रहे हैँ|