ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा रवेली शासकीय शहीद नरेन्द्र शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली में कक्षा नवमी में अध्ययनरत समस्त छात्राओ को सायकल वितरण किया गया।

कवर्धा: दिनांक 18/3/21 को शासकीय शहीद नरेन्द्र शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली में कक्षा नवमी में अध्ययनरत समस्त छात्राओ को (कुल 107) सुश्री भूमिका शाह अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति, सविता दिनेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत रवेली, रविंद्र गुप्ता समाज सेवक, की गरिमामय उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री के.एस. साहू एवम समस्त स्टाफ उपस्थित थे।