Kashmir: कुलगाम में 21 और पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, अबतक 80 मिले पॉजिटिव


Image Source : AP
कुलगाम. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में 21 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कश्मीर घाटी में अबतक करीब 80 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1400 के करीब पहुंच चुकी है।
इनमें से 1,188 मामले कश्मीर से हैं जबकि 202 जम्मू से हैं। केंद्र शासित क्षेत्र में 694 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से 560 कश्मीर के हैं और 134 जम्मू से हैं। अब तक कुल 678 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
Reportedly At least 21 cops who are posted in Kulgam district have been tested positive for Covid-19.Pertinently, around 85 policemen have been tested positive for Covid-19 in Kashmir division so far. @indiatvnews
— Mir Manzoor (@Mir_indiatv) May 21, 2020