सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम कोसमंदा में मनाया गया कर्मा जयंती

सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम कोसमंदा में मनाया गया कर्मा जयंती जयनारायण साहू ने बताया कि। कर्मा जयंती भव्य रुप में मनाया जाना प्रस्तावित था परंतु वैश्विक महामारी करोना को देखते हुए ग्रामीणों ने शासन के दिशा निर्देशों एवं करोना नियमों का पालन करते हुए पूर्ण सुरक्षा अपनाते हुए ग्राम वासियों के द्वारा मां कर्मा जयंती मनाई गई इस अवसर पर मां कर्मा की आरती एवं उसकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्री कृपाराम साहू ने सभी उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को तेली समाज की कुलदेवी मां कर्मा की महिमा कैसे वह भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त तेली समाज के गौरव मां कर्मा जी के जीवनी पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए सामाजिक बंधुओं को संबोधित किया और अंत में जयनारायण साहू के द्वारा करोना के बढ़ते लक्षणों को देखकर सभी स्वजातीय बंधुओं को घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं बार बार साबुन से हाथ धोने एवं करोना से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु अपील की गई उपस्थित सामाजिक बंधु जयनारायण साहू सुशील साहू तूकेश साहू उत्तम साहू डिलेश साहू पितांबर साहू शिवम साहू गजानंद साहू कलीराम साहू पेखन साहू फागूलाल साहूअमोली साहू बलराम साहू नीलकंठ साहू