ChhattisgarhKabirdham
कपिल श्रीवास बने सर्व सेन नाई समाज का कवर्धा का ब्लाक अध्यक्ष

कपिल श्रीवास बने सर्व सेन नाई समाज का कवर्धा का ब्लाक अध्यक्ष
कवर्धा -समाज को संगठन में मजबुती लाने कपिल श्रीवास को चुनाव प्रक्रिया से नामांकन भर कर प.क्र.82का निर्वाचित घोषित कर अध्यक्ष की बागडोर सौंपें गया एवं जिम्मेदारी कपिल श्रीवास को दिया गया है। इससे पहले भी युवा प्रकोष्ठ से ब्लांक अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सम्भाल चुका है। राजनीति दौर में पार्टी से भी संगठन मंत्री, ब्लाक उपाध्यक्ष, महामंत्री, एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि ,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति जिन्दा का अध्यक्ष रह चुका है इसके कारण सेन समाज कबीरधाम कपिल श्रीवास को नामांकन प्रक्रिया से अध्यक्ष पद दिया गया है उनके अध्यक्ष बनने से समाज के समर्थकों तथा पदाधिकारो में हर्ष है ।