Entertainment
कपिल शर्मा ने नीति मोहन के पूछने पर बताया बेटे का नाम, कहा- ‘हमने उसे नाम दिया है त्रिशान’

कॉमेडिन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने इसी साल 1 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद से ही फैंस इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब उनके बच्चे का नाम सामने आएगा। आखिरकार, कपिल ने सिंगर नीति मोहन के पूछने पर अपने बेटे का नाम बता ही दिया।