प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में हुआ कन्या भोज का आयोजन
कवर्धा। शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि को प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्याओं का पूजन कर बेटियों का महत्व बताते हुए देवी स्वरूपा बेटी को सम्मान व उनकी रक्षा का संदेश दिया गया। नन्हीं बालिकाओं को विधि-विधान से पूजन किया गया। प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया।
कन्याओं को देवी का स्वरूप मानते हुए नौ दुर्गा की तरह सजाया गया। श्रृंगार करने के बाद तिलक, अक्षत, कुमकुम, हल्दी, आलता व चुनरी अर्पित करने के साथ- साथ टाई और बैल्ट प्रदान किया गया। देवी के रूप में श्रृंगारित कन्याएं और लंगुरवा के रूप में छात्रों का पूजन के बाद भोजन ग्रहण करने के लिए बैठे। भोजन प्रसाद में सेव, केला, खीर, पूड़ी, सब्जी,हलवा, मिठाई सहित कई तरह के पकवानों को ग्रहण कर आनंदित हुई।
इस अवसर पर शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों को बेटियों का महत्व बताते हुए उनकी रक्षा व सम्मान करने के लिए प्रेरित करती रही। यह पूरी व्यवस्था प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने स्वयं के व्यय पर किया।
शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने बताया कि नवरात्र में बच्चों को शाला से जोड़ने शाला का वातावरण रोचक बनाने पालको को शाला से जोड़ने और सुमधुर माहौल तैयार करने के लिए कन्या भोज का आयोजन किया गया।
बच्चों और पलकों में इस तरह के आयोजन से उत्साह नज़र आया। इस अवसर पर शाला के शिक्षक अर्जुन मेरावी,नंदकुमार घोरमरे,चंद्रशेखर शर्मा, एसएमसी के अध्यक्ष दीप राजपूत,उत्तम राजपूत,कल्याणी राजपूत ने इस आयोजन के लिए प्रधान पाठक महोदय के आभार व्यक्त किया और उनकी अच्छी सोच दूरदर्शिता क्रियात्मकता गतिविधियों की भूरी भूरी प्रसंशा की।