Entertainment
‘थलाइवी’ का गाना ‘चली-चली’ हुआ रिलीज जिसकी शूटिंग के लिए कंगना रनौत ने पानी में बिताए थे 24 घंटे

तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म का एक-एक पल दर्शक अपने दिल में बसाना चाहते हैं। फैंस के इसी प्यार को और बढ़ाते हुए फिल्म के मेकर ने 2 अप्रैल को थलाइवी का पहला गाना ‘चली चली’ रिलीज कर दिया है, जिसकी कुछ झलक फिल्म के ट्रेलर में नजर आई थी।