कामू बैगा ने जरूरतमंद को किया रक्तदान, युवाओं को रक्तादान के लिए किया प्रेरित


कवर्धा। बैगा समाज के युवा कामू बैगा हाल ही में काफी मशक्कत के बाद जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। उन्हें ब्लैकमेलिंग केस में अंदर कर दिया गया था। लेकिन बाहर आने के बाद कामू बैगा फिर से नई ऊर्जा के साथ अपने समाज सेवा के कार्य में जुट गए हैं, उनके बाहर आने के बाद 4 अप्रैल को युवाओं ने उनके घर पहुंच मुलाक़ात कर नए सिरे से समाज उत्थान कार्य जारी रखे रहने के लिए गुजारिश की व साथ देने का फैसला और शुभकामनाएं दी थीं, कुछ एक युवा यह भी कहते नजर आए थे कि कामू बैगा उनके लिए प्रेरणा हैं और वह जन कल्याण हेतु उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर लड़ना चाहते हैं, पहले भी जनकल्यान के मुद्दों को उठाने के लिए कामू काफी चर्चा में रह चुके हैं ।
आज 9 अप्रैल को कामू बैगा युवाओं के साथ जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती मरीज को रक्तदान करने पहुंचे थे। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए सभी को मानवता की मिशाल बनने जागरूक किया ।
