कामू बैगा ने नागा बैगा बैगिन मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में की शिरकत

नागा बैगा बैगिन मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे बैगा समाज के जिलाध्यक्ष व सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयुक्त सचिव कामू बैगा

कबीरधाम। बैगा समाज के जिलाध्यक्ष व सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयुक्त सचिव कामू बैगा अपने साथियों के साथ मध्यप्रदेश में आयोजित नागा बैगा व बैगिन के मूर्त्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे । जहां उनका व साथियों का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद कामू बैगा, प्रदेश अध्यक्ष इतवारी मछिया व साथियों ने मूर्ति अनवारण में सहभागिता निभाई व नागा बैगा एवं नागा बैगिन की मूर्ति को पीला चावल से तिलक किया।

कामू बैगा ने कहा कि गढ़ी के ग्राम हीरा पुर में इस अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर वह अति प्रसन्न हुए हैं प्रत्येक व्यक्ति को पारंपरिक वेशभूषा पहने देख आनन्द आ रहा है व गर्व महसूस हो रहा है कि वह ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा रहे।साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में शराब जैसे कुरूतियों भी दूर करने समाज के लोगों से अपील किया और उन्होंने बताया कि बैगा समाज की अर्थव्यवस्था पूरी तरह वनोपज पर ही आधारित हैं तो वन संरक्षण व वनोपज को महत्व दे फलदार वृक्ष को न काटे ।
कार्यक्रम में बैहर के पूर्व विधायक भगत नेताम, कवर्धा छत्तीसगढ़ से इतवारी मछिया , पुशु राम बैगा लूप सरपंच दसरू बैगा तिजल बैगा , तुलसीराम बैगा सेमलाल बैगा , बिहारी बैगा, प्यारे बैगा व मध्यप्रदेश से, प्रदेश संरक्षक नंदलाल बैगा , प्रदेश संस्कृतिक संरक्षक सोनसाय बैगा जिलाध्यक्ष साधुराम बैगा , जिला संयोजक दुलेश बैगा दिनेश भारतीय , नारायण भारतीय व समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।