ChhattisgarhKabirdham

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कलार समाज ने मनाया शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कलार समाज ने मनाया शिक्षक दिवस


AP न्यूज़ कवर्धा:-

शिक्षक दिवस के अवसर पर डडसेना कलार समाज ने अपने समाज के 14 शिक्षक ,4 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं 10वीं 12वीं के 36 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। नगर के राजमहल चौक स्थित डडसेना कलार समाज के सामाजिक भवन में समाज के द्वारा शिक्षक एवं विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया ,जिसमें समाज के विद्यार्थी, शिक्षक ,अभिभावक ,नौकरीपेशा एवं कृषक बंधु सम्मिलित हुए ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ,पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद्र सिंह, वित्त विभाग के उपसंचालक राम गोपाल जायसवाल, दैनिक भास्कर बिलासपुर के रीजनल हेड परमेश्वर डडसेना, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शोध पीठ उच्च शिक्षा विभाग से एन डी मानिकपुरी उपस्थित हुए थे। इस अवसर पर सभी अतिथि समाज को आशीर्वचन स्वरूप संबोधित किए, अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने कहा कि सामाजिक एवं समाज में छिपी प्रतिभा को उचित मंच के माध्यम से आगे लाकर प्रोत्साहित करना चाहिए।
डडसेना कलार समाज के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षा समाज की संस्कृति को जिंदा रखती है तथा अपने एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित करती है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा की शिक्षा किसी भी समाज की नीव होती हैं ,साथ ही समाजिक भवन मे १लाख रुपया की आगन मे चेकर टाइल्स लगाने हेतु प्रतिबद्धता ज़ाहिर की। जनपद उपाध्यक्ष सनत कुमार जायसवाल ने कहाँ की समाज सेवा ही असली सेवा हैं समाज सेवा के बग़ैर कोई भी सेवा सार्थक नही हैं मैं सदैव समाज विकास के लिये समाज के साथ हूँ। साथ ही १०वी,१२वी मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ५०००-५०००रुपया की नगद सहयोग राशि प्रदान की।

गोपाल जायसवाल ने विद्याथियो को कैरियर काउन्सलिंग के माध्यम से बच्चों को बारीकी टिप्स दिये जिससे बच्चों की ख़ुशी दुगुनी हो गयी।
परमेश्वर डड़सेना ने कहा की- शिक्षा रूपी प्रकाश के दाता गुरुजन का सम्मान देकर हम सब बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं शिक्षक एक श्रेष्ठ समाज निर्माता हैं एवं प्रतिभावान विद्यार्थी समाज का गौरव हैं। ग्राम खड़ौदा के प्रधानपाठक तिरथराम जायसवाल ने आगामी वर्षों मे १०वी,१२वी मे सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्याथियो को सम्मान स्वरूप नगद २५००-२५००रुपया देने की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख रूप से कवर्धा परिक्षेत्र के अध्यक्ष बद्री प्रसाद जयसवाल, जिला संरक्षक डॉ नवल जायसवाल , सालिकराम, पुनाराम, जिला उपाध्यक्ष खेलू राम,अवध राम , रामकुमार , शिवकुमार, उमराव डडसेना, निरंजन, रोहित श्रवण सिंहा, जायसवाल,भागवत.राजेश,संतोष ,लालाराम, छगेस,युवराज,सुकदेव, विनोद जायसवाल एवं अन्य स्वजाति उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राम कुमार सिन्हा एवं रवि किशोर सिन्हा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page