ChhattisgarhKabirdham
कलार समाज ने मड़मड़ा में धूम धाम से सहस्त्रबाहु जयंती मनाई

कलार समाज ने मड़मड़ा में धूम धाम से सहस्त्रबाहु जयंती मनाई
AP न्यूज़ पांडातराई
पांडातराई:-डड़सेना कलार समाज मड़मड़ा के सामाजिक भवन में भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु जयंती पर ईष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की विधि विधान से पूजा-आरती की गई। कार्यक्रम का आयोजन स्वजातीय बंधुओं की उपस्थित में किया गया।इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष देवचरण जायसवाल,अवधराम जायसवाल जिला उपाध्यक्ष कलार समाज, भूपत जायसवाल अध्यक्ष बोड़ला परिक्षेत्र, राधे जायसवाल उपसरपंच ग्राम पंचायत मड़मड़ा, शेखर जायसवाल पंचायत सचिव,भगवानी,हेमलाल,नरेश,रामचरण,ओमप्रकाश, आजूराम,संतोष,विनोद जायसवाल आदि उपस्थित थे।