कबीरधाम में 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद–काम बंद आंदोलन, कर्मचारियों से एकजुट होने की अपील

कबीरधाम में 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद–काम बंद आंदोलन, कर्मचारियों से एकजुट होने की अपील
कबीरधाम। कर्मचारी आंदोलन की खबर
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक अर्जुन चंद्रवंशी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कबीरधाम जिले के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से आगामी आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने की अपील की है।
फेडरेशन द्वारा “मोदी की गारंटी लागू करो” अभियान के अंतर्गत लंबित 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु तृतीय चरण का जिला स्तरीय कलम बंद–काम बंद आंदोलन आयोजित किया जा रहा है। यह आंदोलन 29 से 31 दिसंबर 2025 तक संपन्न होगा।
नेतृत्व ने बताया कि डीए, वेतन विसंगति, कैशलेस उपचार सुविधा सहित कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर शासन द्वारा किए गए वादों की अनदेखी के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। अब यह संघर्ष निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है, जिसमें सभी कर्मचारी-अधिकारी एकजुट होकर अपने अधिकारों एवं सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेंगे।
प्रमुख मांगें
फेडरेशन की प्रमुख मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता (DA) देय तिथि से लागू करना, डीए एरियर्स का भुगतान, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों का निराकरण, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना, पंचायत सचिवों का शासकीयकरण, अनुकंपा नियुक्ति नियमों में शिथिलीकरण, प्रदेश में कैशलेस उपचार सुविधा लागू करना, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस करना, दैनिक एवं संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की नीति तथा सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किए जाने जैसी मांगें शामिल हैं।
आंदोलन की तैयारी
फेडरेशन ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश लेकर रैली व धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। जिन ब्लॉकों की दूरी जिला मुख्यालय से अधिक है, वहां ब्लॉक स्तरीय रैली एवं धरना आयोजित किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया व स्थानीय माध्यमों के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन कर्मचारियों के हक और सम्मान की लड़ाई है और इसकी सफलता के लिए सभी का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।



